BArch और BPlanning प्रोग्राम में एडमिशन के लिए JEE मेन पेपर 2 का परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है. एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर JEE पेपर 2 परिणाम 2021 जारी किया किया जाएगा. 60 हजार से ज्यादा छात्र JEE मेन BArch और BPlanning परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं JEE मेन एडमिनिस्ट्रेटिंग बॉडी  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीटेक पेपर के लिए JEE मेन का परिणाम पहले ही जारी कर दिए हैं.


JEE मेन पेपर 2 कुल 400 अंकों के लिए था


JEE मेन पेपर 2 कुल 400 अंकों के लिए आयोजित किया गया था. JEE मेन BArch और BPlanning पेपर के प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन थे. जबकि गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट दोनों पेपर के लिए कॉमन थे और कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित किए गए थे. BArch पेपर का ड्रॉइंग टेस्ट पेन-पेपर बेस्ड था वहीं BPlanning पेपर में प्लानिंग-आधारित प्रश्न शामिल थे.


JEE मेन पेपर 2 मार्किंग स्कीम



  1. MCQs- प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और प्रत्येक गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग के तहत एक मार्क काट लिया जाएगा.

  2. न्यूमेरिकल वैल्यू वाले प्रश्न-उत्तर - प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

  3. ड्राइंग टेस्ट - 100 मार्क्स में से दो प्रश्नों को इवैल्यूएट किया जाता है.


JEE मेन BArch और BPlanning रिजल्ट कैसे चेक करें



  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • डेजिग्नेटेड IIT JEE मेन परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • अगली विंडो पर JEE मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालें.

  • डिटेल्स सबमिट करें और JEE मेन BArch और BPlanning परिणाम चेक करें और  स्कोर कार्ड डाउनलोड करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. 


ये भी पढ़ें


NEET Answer Key 2021: नीट आंसर-की 2021 आज जारी किए जाने की उम्मीद, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट


UP B.Ed 2021: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI