JEE Main के रिजल्ट: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Main के पेपर 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पेपर 2 का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले सूरज कृष्णा ने जेईई मेन 2018 में टॉप किया है. परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
18, 0331 लड़के और 50, 693 लड़कियां पास
बता दें कि JEE Main का ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल को हुआ था, जबकि ऑनलाइन एग्जाम 15 अप्रैल को हुआ था. मेन परीक्षा के लिए लगभग 10,43,739 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके तहत कुल 2,31,024 छात्र जेईई एडवांस में बैठने के लिए पास घोषित किये गए हैं. जेईई मेन के पेपर वन में पास होने वालों में 18, 0331 लड़के और 50, 693 लड़कियां हैं.
पास होने वाले छात्रों में सामान्य श्रेणी के 111275 उम्मीदवार हैं और इनका कटआफ 74 है. इसमें ओबीसी..एनसीएल श्रेणी के 65313 छात्र हैं, जिनका कटआफ 45 और अनुसूचित जाति वर्ग के 34425 छात्रों के लिए कटआफ 29 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 17256 छात्रों के लिये कटआफ 24 निर्धारित किया गया है. दिव्यांग श्रेणी में 2755 छात्र पास हुए हैं.
CBSE कराता देशभर में JEE Main का एग्जाम
देशभर में करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने इस साल JEE Main का एग्जाम दिया था. बता दें कि JEE Main का एग्जाम वो स्टूडेंट्स देते हैं जो कि टेक्निकल लाइन में पढ़ाई करना चाहते हैं. देशभर में JEE Main का एग्जाम CBSE ही करवाता है.
JEE Main का एग्जाम में टॉप रैंक होल्डर्स को देश के उच्च टेक्निकल संस्थानों जैसे IITs और NITs में एडमिशन मिलता है. हालांकि IITs में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को JEE Advanced का एग्जाम भी पास भी करना होगा. JEE Main को पास करने वाले कैंडिडेंट्स JEE Advanced का एग्जाम देने के लिए क्वालीफाई होंगे.
यह भी पढ़ें-
यूपी बोर्ड रिजल्ट: मजदूर की बेटी ने 92% मार्क्स लेकर मेरठ जिले में किया टॉप
यूपी बोर्ड रिजल्ट: बीमारी की वजह से उमारा सालभर नहीं लिख पाई एक भी शब्द, स्कोर किए 86.6% मार्क्स
UPSC 2017: पुलिस की नौकरी छोड़कर मनोज कुमार रावत ने हासिल किया 824 रैंक
इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में आ सकता है 'Open Book Exam' पैटर्न
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI