JEE Main Result 2020: JEE Main में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले सौरभ ने बताया तैयारी का अचूक तरीका, पढ़ें डिटेल्स
JEE Main Result 2020: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी {nta} ने जेईई मेन का रिजल्ट किया जारी. आईये जानें JEE Main में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले सौरभ के सफलता का राज.
JEE Main Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} ने जेईई मेन के नतीजे 11 सितंबर 2020 को देर रात घोषित कर दिए. JEE Main 2020 की परीक्षा में सौरभ ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया. उन्हें JEE Main 2020 की परीक्षा में 99.992 प्रतिशत अंक मिले. सौरभ ने उड़ीसा राज्य में जेईई मेन को टॉप किया. सौरभ सौम्यकांता दास डीएवी पब्लिक स्कूल, चंद्रशेखरपुर के स्टूडेंट्स हैं. सौरभ जेईई मेन- जनवरी 2020 परीक्षा में भी उड़ीसा स्टेट को टॉप किया था. जबकि महिला वर्ग में प्रज्ञा साहू ने जेइटी मेन में उड़ीसा स्टेट की टॉप किया था. इस परीक्षा में उन्हें 99.98 फीसदी अंक मिले.
जेईई मेन 2020 के टॉपर सौरभ
JEE Main 2020 की परीक्षा की तैयारी के बारे में सौरभ ने बताया कि वो अपने स्कूल की पढ़ाई के अतिरिक्त 3-4 घंटे की पढ़ाई जेईई मेन के लिए अलग से करते थे. उन्होंने बताया कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने घंटे पढाई कर रहें हैं. बल्कि इस फर्क इस बात से पड़ता है कि हमने कितनी एकाग्रता से पढ़ा है.
उन्होंने बताया कि सभी शंकाओं या समस्याओं को स्कूलों या कोचिंग सेंटरों में हल कर लें. इसके अलावा पिछले वर्षों के पेपरों को अधिक से अधिक हल करने की कोशिश करें, सौरभ ने आगे बताया कि परीक्षा में समय और सटीकता का बहुत महत्त्व होता है. इस लिए मैं बहुत अभ्यास करता था कि निश्चित समय के भीतर सभी प्रश्नों का जबाब का लिख सकूँ.
JEE Main परीक्षा 2020
JEE Main 2020 परीक्षा इस साल 1 से 6 सितंबर 2020 तक आयोजित की गई थी. इसके पहले यह परीक्षा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण के बार स्थगित करनी पड़ी थी. कोरोना वायरस के चलते इस बार परीक्षा में स्टूडेंट्स की उपस्थित कम रही.
विदित हो कि इस साल JEE Main परीक्षा में कुल 24 स्टूडेंट्स ने 100% पर्सेंटाइल हासिल किये है. रात करीब 11 बजे टॉप पर्सेंटाइल और प्रदेश के टॉपर्स की यह सूची NTA द्वारा जारी की गई.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI