JEE Main सेशन 4 का परिणाम घोषित किया जा चुका है. इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेन में कुल 44 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, जबकि 18 उम्मीदवारों ने टॉप रैंक शेयर की है. य़े जानकारी शिक्षा मंत्रालय (MoE) के अधिकारियों ने मंगलवार आधी रात को दी.
ये हैं फर्स्ट रैंक होल्डर्स
गौरतलब है कि जेईई मेन 2021 में टॉप रैंक होल्डर्स में से 4 आंध्र प्रदेश से और तीन राजस्थान से हैं.इसके अलावा दिल्ली, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश से 2-2 हैं. फर्स्ट रैंक होल्डर्स में गौरव दास (कर्नाटक), वैभव विशाल (बिहार), दुग्गनेनी वेंकट पनीश (आंध्र प्रदेश), सिद्धांत मुखर्जी, अंशुल वर्मा और मृदुल अग्रवाल (राजस्थान), रुचिर बंसल और काव्या चोपड़ा (दिल्ली), अमैया सिंघल और पाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश), कोमा शरण्या और जॉयसुला वेंकट आदित्य (तेलंगाना), पासला वीरा शिवा, कर्णम लोकेश और कंचनपल्ली राहुल नायडू, (आंध्र प्रदेश), पुलकित गोयल (पंजाब) और गुरमृत सिंह (चंडीगढ़) शामिल हैं.
NTA, JEE मेन 2021 परिणाम के लिए नहीं करेगा रीवैल्यूएशन
NTA, JEE मेन 2021 परिणाम के किसी भी रीवैल्यूएशन या रीचेकिंग पर विचार नहीं करेगा. यानी घोषित किया गया रिजल्ट फाइनल है.. गौरतलब है कि JEE मेन 2021 के चौथे अटेम्प्ट में लगभग 7.32 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. JEE मेन 2021 के टॉप 2 लाख 50 हजार उम्मीदवार JEE एडवांस आईआईटी प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे.
JEE मेन 2021 सेशन 4 रिजल्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nicपर जाएं.
- जेईई मेन 2021 सत्र 4 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- एग्जाम सेशन, आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें.
- JEE मेन 2021 रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
साल में चार बार आयोजित की गई JEE मेन परीक्षा
इस साल से, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन साल में चार बार आयोजित की गई थी ताकि छात्रों को लचीलापन और उनके स्कोर में सुधार का मौका मिल सके. JEE का पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था.
अगले चरण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किए गए थे, लेकिन देश में लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था. तीसरा एडिशन 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा सेशन 26 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित किया गया था.
इस आधार पर जारी की गई है JEE Main रैंक
बता दें कि उम्मीदवारों की रैंक पहले से बनाई गई नीति के अनुसार चार एनटीए स्कोर में से बेस्ट को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है.परीक्षा 13 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी. जेईई-मेन के चारों एडिशन में 9.34 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI