जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main) 2021 का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE Main मेन परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट JEE Main के एडमिट कार्ड पर मेंशन रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज कर चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे.
जेईई मेन का आयोजन बीई, बीटेक और बीएआरसी कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है. उम्मीदवार ध्यान दे कि JEE मेन परिणाम 2021 के साथ, NTA ऑल इंडिया रैंक और कट-ऑफ अंक भी जारी करेगा.
NTA, JEE मेन 2021 परिणाम के लिए नहीं करेगा रीवैल्यूएशन
बता दें कि NTA, JEE मेन 2021 परिणाम के किसी भी रीवैल्यूएशन या रीचेकिंग पर विचार नहीं करेगा. यानी आज घोषित किया गया रिजल्ट फाइनल होगा. गौरतलब है कि JEE मेन 2021 के चौथे अटेम्प्ट में लगभग 7.32 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. JEE मेन 2021 के टॉप 2 लाख 50 हजार उम्मीदवार JEE एडवांस आईआईटी प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे.
JEE मेन 2021 सेशन 4 रिजल्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nicपर जाएं.
- जेईई मेन 2021 सत्र 4 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- एग्जाम सेशन, आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें.
- JEE मेन 2021 रिजल्ट कॉपी डाउनलोड करें.
पेपर पैटर्न
बीई / बीटेक के लिए JEE मेन पेपर 1 में मैथ्स, फिजिक्स और कैमेस्ट्री शामिल हैं और पेपर 2 में मैथमैटिक्स, एप्टीट्यूड, और ड्राइंग शामिल हैं. प्रश्न चार-चार मार्क्स के मल्टीपल च्वाइस और न्यूमरिकल बेस्ड थे. मल्टीपलच्वाइस प्रश्नों में गलत उत्तरों के लिए एक अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. JEE मेन में अगर दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान JEE मेन NTA स्कोर प्राप्त करते हैं, तो इस क्रम में डेडलॉक को तोड़ने के लिए एक टाई-ब्रेकिंग मैथडोलॉजी को फॉलो किया जाएगा.-
JEE मेन परीक्षा 2021 चार सेशन हुई थी
JEE मेन परीक्षा 2021 चार सेशन में हुई थी. परीक्षा का चौथा सत्र 1 सितंबर को संपन्न हुआ था. जेईई मेन तीसरे सत्र 2021 की परीक्षा जुलाई में हुई थी और पहले आयोजित सभी तीन सत्रों में तीसरे सत्र में सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल हासिल किया गया था. तीसरे सेशन में 17 छात्रों ने परीक्षा में पूर्ण 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. वहीं मार्च में आयोजित JEE मेन सेशन 2 में 13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. JEE मेन्स 2021 का पहला सेशन फरवरी में हुआ था और 6 छात्रों ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था.
ये भी पढ़ें
Maharashtra FYJC Admission 2021: आज जारी होगी 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट
DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 20 वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI