JEE मेन सेशन 4 का परिणाम जारी होने का उम्मीदवार काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच परिणाम जारी होने में देरी को लेकर छात्रों में गुस्सा भी है. वहीं इस संबंध में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने सोमवार को कहा कि JEE मेन 2021 के परिणाम मंगलवार या बुधवार तक घोषित कर दिए जाएंगे. खरे ने कहा कि, JEE एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन  जिसे पहले ही दो बार टाला जा चुका है वह JEE मेन के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद शुरू होगा.
बता दें कि जेईई मेन का सेशन 5 कुछ दिन पहले 2 सितंबर को समाप्त हुआ है. छात्रों नें 8 सितंबर तक प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाया था, जिसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई थी. तब से JEE मेन्स 2021 का परिणाम jeemain.nta.ac.in पर अवेटेड है.


JEE एडवांस 2021 का रजिस्ट्रेशन भी बार-बार टाला जा रहा है
वहीं JEE एडवांस 2021 का रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से शुरू होना था, लेकिन JEE मेन 2021 का रिजल्ट जारी होने में देरी के कारण भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने एक बार फिर अपनी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन स्थगित कर दिया है. अब, चूंकि JEE मेन 2021 के परिणाम जारी करने में और देरी हुई है, इसलिए उम्मीद है कि जेईई एडवांस 2021 के रजिस्ट्रेशन भी देर से शुरू होंगे. टॉप 2.5 लाख JEE मेन क्वालिफायर को जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने की अनुमति है.


JEE मेन परिणाम में देरी का एक कारण कोविड संक्रमण है
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) और शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि जेईई मेन सेशन 4 परिणाम की घोषणा में देरी हरियाणा के सोनीपत में एक JEE मेन परीक्षा केंद्र में कथित धोखाधड़ी घोटाले की सीबीआई जांच से जुड़ी नहीं है.एक अधिकारी ने बताया कि देरी के कारणों में से एक कोविड संक्रमण है.


इस साल JEE मेन परीक्षाओं के चार सेशन आयोजित किए गए थे
इस साल JEE मेन परीक्षाओं के चार सेशन आयोजित किए गए थे और छात्रों के बेस्ट स्कोर का उपयोग रैंकिंग उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.जेईई मेन सत्र 4 शुरू में मई में आयोजित होने वाला था, लेकिन देश भर में कोविड ​​​​-19 मामलों में घातक वृद्धि के कारण इसमें देरी हु.। फिर तीसरे और चौथे सत्र के बीच पर्याप्त अंतर सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा में फिर से देरी हुई.
 ये भी पढ़ें


IAS Success Story: ऑप्शनल के लिए अपनाई खास स्ट्रेटजी, इस तरह Swati Sharma ने पास की यूपीएससी परीक्षा


RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान में कंप्यूटर के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI