JEE Main Results 2021 Toppers: जेईई मेन्स में छह छात्रों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर किया, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
जेईई मेन्स में इस साल छह छात्रों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर किया है. इस साल कुल 6.52 लाख छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
![JEE Main Results 2021 Toppers: जेईई मेन्स में छह छात्रों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर किया, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट JEE Main Results 2021 Toppers JEE Main 6 boys secure 100 NTA Percentile Telangana Komna Sharanya tops JEE Main Results 2021 Toppers: जेईई मेन्स में छह छात्रों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर किया, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11171233/JEE-EXAM_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स के सोमवार को जारी नतीजों में छह छात्रों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर किया है. इन सभी छात्रों ने मिसाल कायम की है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस साल कुल 6.52 लाख छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. छात्राओं में तेलंगाना की सरनाया ने टॉप किया. वहीं उत्तर प्रदेश की पाल अग्रवाल ने राज्य में टॉपर रहीं.
इन छात्रों ने किया परफेक्ट 100 स्कोर दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजिम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमृत सिंह, राजस्थान के साकेत झा, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदंबी ने परफेक्ट 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "स्टूडेंट्स के हर सेशन के स्कोर को 0 से 100 तक के माप पर बदला जाता है. एनटीए का स्कोर प्राप्त किए गए प्रतिशत के समान नहीं है."
6.52 लाख स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन एनटीए ने फरवरी सेशन की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की थी. इस साल कुल 6.52 लाख छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 95 प्रतिशत छात्रों ने बीई/बीटेक के एग्जाम दिए और 81.2 प्रतिशत छात्रों ने बी आर्क/बी प्लानिंग की प्रवेश परीक्षा दी.
ये भी पढ़ें
JEE Main 2021 Result Released: फरवरी सेशन 2021 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक NTA GPAT 2021 Answer Key जारी, gpat.nta.nic.in पर चेक करें ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट आंसर की, आपत्ति 9 मार्च तकEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)