JEE Main Session 1 Application Correction Window Reopens: जेईई मेन सेशन वन परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो फिर से खोल दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो कुछ खास क्षेत्रों में बदलाव करना चाहते हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदनों में सुधार कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeemain.nta.nic.in. ये भी जान लें कि एप्लीकेशन में करेक्शन 05 फरवरी 2023 तक किए जा सकते हैं.
इन एरिया में कर सकते हैं सुधार
दोबारा खोली गई करेक्शन विंडो की मदद से कैंडिडेट्स ऑनलाइन एप्लीकेशन में स्टेट कोड ऑफ एलिजबिलिटी और कैटेगरी जैसे सेक्शन में सुधार कर सकते हैं. एनटीए ने साफ किया है कि स्टेट कोड ऑफ एलिजबिलिटी का कैंडिडेट की नेटिव प्लेस या परमानेंट एड्रेस या जिस प्लेस पर कैंडिडेट का रेसिडेंस है, से कोई मतलब नहीं है.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में लिखा है कि ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को उम्मीदवारों से जेईई (मुख्य) - 2023 सत्र 1 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनकी राज्य पात्रता संहिता और श्रेणी को संपादित/संशोधित करने का अवसर देने के संबंध में कुछ आवेदन प्राप्त हुए हैं’.
एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक स्टेट कोड ऑफ एलिजबिलिटी उस स्टेट का कोड होता है जहां से कैंडिडेट क्लास 12वीं का एग्जाम दे रहा है या उसने जहां से 12वीं का एग्जाम पास किया है. इससे वे जेईई मेन 2023 परीक्षा पास करने के बाद एआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में एडमिशन लेने के पात्र होंगे.
इस समय तक कर दें करेक्शन
एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को 5 जनवरी 2023 तक का समय दिया गया है. इस दिन शाम 5 बजे तक करेक्शन किए जा सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन देशभर में और कुछ बाहर के स्थानों में 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 के दिन किया गया था. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एग्जाम में भाग लिया था.
यह भी पढ़ेें: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीख बदली
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI