नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन्स सेशन 3 री-एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. री-एग्जाम उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जा रहा है जिनके परीक्षा सेंटर महाराष्ट्र के कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सांगली और सतारा शहरों में थे और वे 25 और 27 जुलाई को आयोजित की गई JEE (मेन्स) 2021 सेशन -3 परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे.
JEE मेन सेशन 3 री-एग्जाम 3 और 4 अगस्त को होगी आयोजित
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और अपने जेईई मेन 2021 के एडमिट कार्ड में मेंशन डिटेल्स के अनुसार परीक्षा में शामिल हों. NTA की ओर से जारी नई तारीख के मुताबिक JEE मेन सेशन 3 का आयोजन 3 अगस्त और 4 अगस्त को किया जाएगा.
री-एग्जाम को लेकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है
इस संबंध में जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार जो JEE(मेन्स) 2021 (सेशन -3) में 25 जुलाई 2021 और 27 जुलाई 2021 को कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सांगली,और सतारा शहरों / जिलों में अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित नहीं हो सके, अब इन उम्मीदवारों के लिए 3 और 4 अगस्त 2021 को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
बहरीन के स्टूडेंट्स 3 से 5 अगस्त तक JEE मेन सेशन 1 की परीक्षा दे सकेंगे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह भी घोषणा की है कि बहरीन के स्टूडेंट्स 3 से 5 अगस्त तक JEE मेन सेशन 1 की फिर से परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा उन आवेदकों के लिए आयोजित की जा रही है जो बहरीन में लॉकडाउन के कारण एग्जाम नहीं दे सके थे. बता दें कि इन कैंडिडेट्स के लिए पेपर 1 (B.E./B.Tech.) 3 और 4 अगस्त को और पेपर 2A और 2B (B.Arch./B.Planning) 5 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
CBSE 12th Result 2021: CBSE कक्षा 12वीं के नतीजे आज 2 बजे किए जाएंगे घोषित, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI