WBJEE Exam 2021: 17 जुलाई को ऑफलाइन होगी पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा, 14 अगस्त तक आएगा रिजल्ट
WBJEE Exam 2021: कोरोना के कारण पिछले दिनों इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला किया गया था. अब इस परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा का रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण पिछले दिनों इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था. लंबे समय से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था.
WBJEE Exam 2021 Date: पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने बुधवार को इस परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया. बोर्ड के मुताबिक यह परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित होगी. खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा का रिजल्ट 14 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण पिछले दिनों इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था. लंबे समय से इस परीक्षा के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था.
इतने छात्र जेईई में होंगे शामिल
इस बार 92,695 छात्र 174 केंद्रों पर आयोजित होने वाली पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा में शामिल होंगे. जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड के मुताबिक रिजल्ट घोषित होने के बाद तीन चरणों में कैंडिडेट्स की काउंसलिंग पूरी की जाएगी. काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी करने का प्लान है. लंबे समय से छात्र इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा की तारीख का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार बोर्ड ने परीक्षा का लेकर फैसला ले लिया.
पिछले दिनों कोरोना के कारण पोस्टपोन हुई थी परीक्षा
पहले यह परीक्षा अप्रैल में आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के कारण इस परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया था. कोरोना के खतरे के कारण जेईई, नीट समेत कई प्रवेश परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. सरकार ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया था. कोरोना की वजह से तमाम केंद्रीय और राज्यों को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था.
क्या है देश में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन अभी भी खतरा बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 50 हजार मामले सामने आए हैं. हालांकि देश में कोरोना का नया वैरिएंट आ गया है, जो काफी खतरनाक माना जा रहा है. ऐसे में पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा के दौरान सख्त नियमों का पालन कराया जाएगा. जॉइंट एंट्रेंस बोर्ड ने सुरक्षित तरीके से परीक्षा आयोजित कराने का रोडमैप तैयार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः एलोपैथी पर विवादित बयान के बाद रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, देशभर में दर्ज FIR में राहत की मांग
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI