J​EE​ Mains Exam: इस वर्ष जेईई मेन 2022 पहले चरण की परीक्षा शुरू होने को है. ये परीक्षा 20 से शुरू होकर 29 जून तक चलेगी. इस वर्ष परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासे इंतजाम किए जा रहे हैं. एनटीए के अधिकारियों के मुताबिक इस साल सेंटर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है. इसके अलावा सीसीटीवी की ऑनलाइन मॉनिटरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए की जाएगी. किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी की स्थिति में एनटीए के दिल्ली ऑफिस को जानकारी मिल जाएगी.


एनटीए द्वारा परीक्षा केन्द्रो का वेरिफिकेशन करा लिया गया है. इसके अलावा किसी भी केंद्र पर सीसीटीवी बंद मिलने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी. ये परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी जोकि दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इसके अलावा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू हो जाएगी जो कि शाम 6 बजे तक चलेगी.


बिहार राज्य में इस परीक्षा को लेकर 35 सेंटर बनाए गए है. राज्य के पटना, अररिया,  लखीसराय,  भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, कैमूर, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, गया, गोपालगंज, वैशाली (हाजीपुर), जमुई, जहानाबाद, कटिहार खगड़िया,मधेपुरा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा,  पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, नवादा और वैशाली में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.


गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा से पहले ट्रायल होगा. सभी कमरे और सीट प्लान की जानकारी सेंटर को देनी आवश्यक है. परीक्षार्थी के साथ-साथ ड्यूटी में तैनात कर्मियों और अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है.  इसके अलावा छात्रों को टोपी पहनने की इजाजत नहीं होगी. वहीं, छात्राओं को ज्वेलरी पहनकर परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा.


​RBSE Result 2022: राजस्थान बोर्ड ने जारी किए 5वीं और 8वीं क्लास के नतीजे, इन स्टेप्स की मदद से चेक करें रिजल्ट


​​IBPS RRB Recruitment 2022: आईबीपीएस में निकली 8 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, 27 जून तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI