NTA Changes JEE Main 2023 Schedule: एनटीए ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के शेड्यूल में बदलाव किया है. नये परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक अब 27 जनवरी 2023 के दिन जेईई मेन परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जो इस साल का जेईई मेन का जनवरी एग्जाम दे रहे हों, वे नयी परीक्षा तारीखों के विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं. पहले जेईई मेन परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी के दिन आयोजित होनी थी. अब 27 जनवरी वाली परीक्षा आयोजित नहीं होगी और इसके बजाय परीक्षा के लिए एक दिन बढ़ा दिया जाएगा.


ये है नया शेड्यूल


नये शेड्यूल के मुताबिक अब एग्जाम 24, 25, 28, 29, 30 और 31 जनवरी से लेकर 01 फरवरी 2023 तक आयोजित किए जाएंगे. इसमें 27 जनवरी शामिल नहीं है. यानी इस डेट को हटा दिया गया है. इसके साथ ही 28 जनवरी को केवल सेकेंड शिफ्ट का एग्जाम आयोजित किया जाएगा.


इन शहरों में आयोजित होगा एग्जाम


देश के कुल 290 शहरों और अन्य देशों के 23 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कुल 9.15 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. वहीं जेईई मेंस के दूसरे सेशन की परीक्षाएं 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित होंगी. गौरतलब है कि 5 अप्रैल तक लगभग सभी बोर्ड्स की 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी. उसके बाद ही जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी.


हाल ही में जारी हुई है एग्जाम सिटी स्लिप


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 18 जनवरी को जेईई मेन परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की है. वे कैंडिडे्टस जो इस परीक्षा में बैठ रहे हों, वे नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. वे इसी के हिसाब से परीक्षा में शामिल होने के लिए अरेंजमेंट्स कर सकते हैं. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए केवल jeemain.nta.nic.in पर जाएं.


यह भी पढ़ें: पढ़ें IAS तेजस्वी राणा की सक्सेस स्टोरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI