JEE Mains 2023 Session 2 Final Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग 2023 की फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी है. ये आंसर-की सेशन टू की है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेईई मेन्स सेशन टू एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeemain.nta.nic.in. बता दें कि जेईई मेन्स सेशन टू परीक्षा का आयोजन 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल 2023 के दिन किया गया था. इसकी प्रोविजनल आंसर-की 19 अप्रैल के दिन जारी हुई थी और अब ऑब्जेक्शंस पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की गई है.


इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड



  • जेईई मेन सेशन टू की फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – JEE – 2023 Session 2 Final Provisional Answer Key.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • ये एक पीडीएफ फाइल होगी जिसमें आप फाइनल आंसर-की देख सकते हैं.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट निकाल लें.

  • ये भी जान लें कि प्रोविजनल आंसर-की पर विचार करने के बाद एनटीए ने कुल दस क्वैश्चन ड्रॉप किए हैं. सेशन टू की बहुत सी शिफ्ट में से दस सवालों को हटाया गया है.

  • ये सवाल हटाने के बाद अब फाइनल आंसर-की रिलीज की गई है.


आंसर-की देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


अब है रिजल्ट की बारी


जेईई मेन्स सेशन टू की फाइनल आंसर-की रिलीज होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. ये प्रतीक्षा जल्द ही पूरी हो सकती है. स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की अगर बात करें तो एग्जाम खत्म होने के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई. फिर फाइनल आंसर-की जारी हुई और अब रिजल्ट की बारी है. ये भी जल्दी ही रिलीज किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: NDA टॉपर से जानिए सेलेक्शन के लिए क्या करना होगा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI