JEE Mains 2023 Session 2 Result To Release Soon: जेईई मेन्स सेशन टू के नतीजे किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एनटीए जेईई मेन्स की इस वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है - jeemain.nta.nic.in. इसके अलावा इस वेबसाइट पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं – ntaresults.nic.in. रिजल्ट देखने के लिए क्या प्रोसेस फॉलो करना है, वह नीचे दिया हुआ है.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
रिलीज होने के बाद नतीजे चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – JEE Mains Result 2023.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
- ये डिटेल डालकर सबमिट कर दें.
- ऐसा करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
टॉपर्स के नाम भी होंगे जारी
जेईई मेन कट-ऑफ टॉपर्स की लिस्ट भी नतीजों के साथ रिलीज की जाएगी. रिजल्ट के बाद काउंसलिंग शुरू होगी जो सीएसएबी एसएफटीआई द्वारा आयोजित की जाएगी. इस काउंसलिंग के माध्यम से 17 टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा.
क्या हो सकता है संभावित कट-ऑफ
कट-ऑफ क्या होगा ये तो रिजल्ट जारी होने के बाद बी पता चलेगा पर एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस बार का कट-ऑफ इसके आसपास रह सकता है.
जनरल - 88.4121383
जनरल - पीडब्ल्यूडी - 0.0031029
ईडब्ल्यूएस - 63.1114141
ओबीसी-एनसीएल - 67.0090297
एससी - 43.0820954
एसटी - 26.7771328. रिजल्ट रिलीज होने के बाद ये साफ हो जाएगा कि इस बार का कट-ऑफ कितना जाता है.
यह भी पढ़ें: NCERT CEE 2023 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI