JEE Mains 2023: आज रात से शुरू हो सकते हैं सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन, इन डेट्स पर होंगे एग्जाम
JEE Mains 2023 Session 2: जेईई मेन सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आज रात से शुरू हो सकते हैं. ये पंजीकरण अप्रैल परीक्षा के लिए हैं. कैंडिडेट्स इस वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.
JEE Mains 2023 Session 2 Registration May Begin Soon: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन टू के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 14 फरवरी 2023 दिन मंगलवार शाम से शुरू हो सकती है. वे छात्र जो अप्रैल सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा अनुमान है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज रात से जेईई मेन के अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकती है. पंजीकरण शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स इस वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं – jeemain.nta.nic.in.
क्या है लेटेस्ट अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन्स 2023 सेशन टू के लिए रजिस्ट्रेशन आज रात से शुरू होने की तगड़ी संभावना है. अगर किसी कारण से आज से पंजीकरण नहीं शुरू होते हैं तो कल यानी 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार सुबह से एप्लीकेशन लिंक जरूर एक्टिव हो जाना चाहिए.
नहीं हुई है आधिकारिक घोषणा
इस मामले में एनटीए की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होंगे. हालांकि एजेंसी ने अप्रैल सेशन की परीक्षा की तारीख जरूर साफ कर दी थी. इसके मुताबिक अप्रैल सेशन का एग्जाम 06 अप्रैल 2023 से शुरू होगा. 6 अप्रैल से शुरू होकर ये परीक्षाएं 12 अप्रैल 2023 तक चलेंगी.
सेशन वन हो चुका है आयोजित
एनटीए ने पहले ही 24 जनवरी 2023 से 1 फरवरी 2023 तक जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा आयोजित की है. बी.टेक और बी.ई पेपर के लिए जेईई मेन का परिणाम भी घोषित किया गया है और 20 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल पाया है. जेईई मेन पेपर 2 रिजल्ट 2023 जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
इस परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी
उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दे रहो हों, वे अपने स्कूल से एडमिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं.
वहीं स्कूल अथॉरिटी यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upmsp.edu.in.
यह भी पढ़ें: UPPSC PCS परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI