JEE Mains 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के लिए बीते कुछ महीने कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं. एनटीए को इस साल कभी छात्रों की मांगों के चलते तो काफी टेकिन्कल दिकक्तों के चलते कई परीक्षाओं की तारीखों में हेरफेर करना पड़ा. इसी क्रम में अब छात्रों ने मांग उठाई है कि जेईई मेंस एग्जाम के पहला सत्र का आयोजन अप्रैल में किया जाए. इसे लेकर सोशल मीडिया में #JEE काफी ट्रेंड कर रहा है.


ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS 2023) की आधिकारिक अधिसूचना इसी महीने जारी होने की उम्मीद है. ऐसे में छात्रों की मांग को लेकर एनटीए क्या कदम उठाता है, ये देखने वाली बात होगी. छात्रों का कहना है कि यदि परीक्षा जनवरी में होगी तो उन्हें तैयारी और रिवीजन करने का पर्याप्त समय नहीं मिलेगा. इसलिए इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में कराया जाए.  इसके अलावा कुछ छात्रों का कहना ये भी है कि जनवरी में अगर जेईई परीक्षा का आयोजन होगा तो वह अन्य परीक्षा से क्लैश होगी.



एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि एनटीए के डीजी से रिक्वेस्ट है कि वह जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में कराएं. जिससे उन्हें पढ़ाई करने और रिवीजन के लिए पर्याप्त समय मिल सके. वहीं, 2022 में जेईई मेन्स का पहला सत्र जून में और दूसरा सत्र जुलाई में आयोजित हुआ था. इस वर्ष कई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी में आयोजित करेंगे. साल 2022 में जेईई मेन्स परीक्षा के लिए कुल 10,26,799 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इनमें कुल 9,05,590 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि अभी तक छात्रों की इस मांग को लेकर एनटीए ने कुछ भी नहीं कहा है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें.  


यह भी पढ़ें-


​SSC Grade C Stenographer LDCE 2017:​ ​ग्रेड सी स्टेनोग्राफर एलडीसीई परीक्षा की Answer Key जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक
 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI