JEE Mains B.Arch & B.Planning Admit Card 2024: जेईई मेन्स 2024 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. एनटीए ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम फॉर इंजीनियरिंग मेन्स 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. हालांकि अभी ये एडमिट कार्ड केवल बी.आर्क और बी.प्लानिंग परीक्षा के लिए रिलीज किए गए हैं. जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया हो, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


इस डेट पर होगी परीक्षा


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeemain.nta.ac.in. बता दें की बी.आर्क और बी.प्लानिंग परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा. परीक्षा में थोड़ा ही समय बाकी है इसलिए फटाफट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. इसके लिए डायरेक्ट लिंक भी नीचे शेयर किया गया है. उम्मीद है कि बी.टेक परीक्षा का प्रवेश-पत्र कुछ दिनों में जारी होगा.


इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर न्यूज सेक्शन तलाशें और मिलने पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – JEE Main 2024: Download Admit Card B. Arch/B.Planning.

  • इस पर क्लिक करके ही एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पर अपने डिटेल जासे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ वगैरह डालें और एंटर कर दें.

  • इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें. ये आगे काम आएगा.

  • अगर कोई समस्या हो तो jeemain@nta.ac.in पर संपर्क करें. या 011 – 407590000 पर कॉन्टैक्ट करें.

  • इस बाबत जारी नोटिस में ये भी कहा गया है कि बाकी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी कुछ ही दिनों में रिलीज किए जाएंगे. अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें


यह भी पढ़ें: CUET 2024 से जुड़ी ये जानकारी करेगी परीक्षा पास करने में आपकी मदद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI