JEE Mains 2024 New Strict Rules: जेईई मेन्स 2024 जनवरी सेशन का आयोजन बस कुछ ही दिनों में होगा. इस बीच परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके मुताबिक परीक्षा के दौरान कैंडिडेट से लेकर टीचर, ऑफीशियल या कोई भी व्यक्ति अगर टॉयलेट ब्रेक लेता है तो वापस आकर उसे फिर से चेकिंग करानी होगी. इसके साथ ही उसका बायोमेट्रिक भी दोबारा होगा. चेकिंग और बायोमेट्रिक फिर से कराने के बाद ही वो परीक्षा हॉल में प्रवेश कर सकता है. बता दें कि इस बार की जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से होगा. इसके पहले कैंडिडेट्स इस नियम को ठीक से समझ लें.


एनटीए ने जारी की गाइडलाइन


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए ने जेईई मेन्स परीक्षा 2024 को लेकर गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक अगर कोई स्टूडेंट परीक्षा के दौरान टॉयलेट ब्रेक भी लेता है तो उसे वापस आकर फिर से बायोमेट्रिक कराना होगा. इसके साथ ही उसे दोबारा चेकिंग भी करानी होगी. यही नहीं इनविजिलेटर, टीचर्स, कर्मचारी जो भी कक्ष में हैं या आ जा रहे हैं, सभी पर ये नियम लागू होगा.


रिकॉर्ड आवेदन आए हैं


बता दें कि इस साल की जेईई मेन्स परीक्षा 2024 में रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आए हैं. इसके साथ ही ऐसा पहली बार हो रहा है जब ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन्स का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर और मेघालय के तुरा में किया जा रहा है. पहली बार जेईई मेन्स के लिए दस लाख आवेदनों की संख्या पार हुई है और पहले सेशन के लिए करीब 12.3 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं. अप्रैल सेशन में ये गिनती और बढ़ने की तगड़ी संभावना है.


सुरक्षा के लिए किए गए उपाय


इस बारे में एनटीए का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अब एक बहुत बड़ी एग्जाम कंडक्टिंग बॉडी बन चुकी है, जहां साल में करीब 1.2 करोड़ आवेदन विभिन्न परीक्षाओं के लिए आते हैं. ऐसे में जेईई मेन्स और दूसरी प्रवेश परीक्षाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ये सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. जिन सेंटर्स से सिक्योरिटी को लेकर किसी प्रकार की शिकायत आ रही है, उन्हें भी दूर किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: UPPSC PCS 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI