JEE Mains 2024: जेईई मेन्स सेशन 2, पेपर 2 की आंसर-की रिलीज, आज रात 11 बजे तक कर सकते हैं आपत्ति
JEE Mains 2024 Session 2 Paper 2: जेईई मेन्स 2024 परीक्षा की सेशन टू की पेपर टू की आंसर-की रिलीज कर दी गई है. इस पर आज रात तक ही आपत्ति की जा सकती है. यहां पढ़िए जरूरी डिटेल.
![JEE Mains 2024: जेईई मेन्स सेशन 2, पेपर 2 की आंसर-की रिलीज, आज रात 11 बजे तक कर सकते हैं आपत्ति JEE Mains 2024 Session 2 Paper 2 Answer Key Out Make Objections Till 11 PM Today 1 May at jeemains.nta.ac.in direct link notice result update JEE Mains 2024: जेईई मेन्स सेशन 2, पेपर 2 की आंसर-की रिलीज, आज रात 11 बजे तक कर सकते हैं आपत्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/7e074cd1803cbf3847fa19eeb8ae8fe31714530336661140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEE Mains 2024 Session 2 Paper 2 Answer Key Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स 2024 के दूसरे सेशन के पेपर टू की आंसर-की जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस आंसर-की पर आपत्ति करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन्स की सेशन टू के पेपर टू की आंसर-की कल यानी 30 अप्रैल के दिन रिलीज की गई थी. इस पर आपत्ति करने की लास्ट डेट आज यानी 1 मई 2024 है.
इतने बजे तक का है समय
जेईई मेन्स 2024 सेशन टू के पेपर टू की आंसर-की पर आज रात को 11 बजे तक आपत्ति की जा सकती है. इसके बाद ऑब्जेक्शन लिंक बंद हो जाएगा. इसलिए जो कैंडिडेट्स आंसर-की के किसी जवाब पर आपत्ति करना चाहते हों, वे इसके पहले ही ऐसा कर लें. आपत्ति करने के लिए jeemains.nta.ac.in पर जाएं.
इसके बाद फाइनल आंसर-की होगी जारी
अभी जारी हुईं आंसर-की प्रोविजनल हैं. पेपर टू ए (बी.आर्क), पेपर टू बी (बी.प्लानिंग), पेपर टू ए और टू बी (बी.आर्क और बी.प्लानिंग दोनों) की आंसर-की के साथ ही क्वैश्चन पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पांसेंस भी अपलोड किए गए हैं. आप इन्हें भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें आंसर-की
- जेईई मेन्स 2024 सेशन टू के पेपर टू की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemains.nta.ac.in पर.
- यहां प्रोविजनल आंसर-की का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपको जेईई मेन्स सेशन टू पेपर टू की आंसर-की की पीडीएफ दिखेगी, इस पर क्लिक करें.
- अब आंसर-की चेक कर लें, डाउनलोड कर लें.
- किसी जवाब पर आपत्ति करनी है तो वो भी कर लें. इसका प्रिंट निकालकर रख लें, ये आगे काम आएगा.
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: लाखों में पानी है सैलरी तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)