नई दिल्लीः JEE Mains Exam Posponed Due To Coronavirus: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन एग्जाम फिलहाल के लिये टाल दिया है. नयी तारीखों के विषय में अभी कोई पुख्ता सूचना नहीं है पर ऐसा माना जा रहा है कि नई तारीखें 31 मार्च के बाद ही निकाली जायेंगी. नयी तारीख निकालते समय इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा कि किसी बड़ी परीक्षा या बोर्ड एग्जाम भी उसी दिन न पड़े. यह ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन बहुत सी आईआईटीज और इंजीनियरिंग कॉलेजेस में एडमीशन के लिये लिया जाता है. इस प्रवेश परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स भाग लेते हैं.


अन्य जानकारियां –


पहले जेईई एग्जाम जनवरी माह में हो चुका है. दूसरा अप्रैल में आयोजित होना था, जिसकी तारीख आगे बढ़ा दी गयी है. पुराने शिड्यूल के अनुसार जेईई मेन परीक्षा 05 अप्रैल से 11 अप्रैल के मध्य कंडक्ट करायी जानी थी. अब यह परीक्षा इन तारीखों पर नहीं होगी. नई परीक्षा तारीखें 31 मार्च के बाद घोषित होंगी. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2020 जो 20 मार्च 2020 को जारी किया जाना था, वह भी संशोधित तारीखों की घोषणा के बाद ही जारी किया जाएगा.


एनटीए हेल्पलाइन –


परीक्षा स्थागित किये जाने का नोटिस जारी करने के अलावा, एनटीए ने एक हेल्पलाइन भी शुरू की है, जहां जेईई मेन 2020 अप्रैल परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड होने वाले उम्मीदवार,परीक्षा अधिकारियों के साथ बात कर सकते हैं. अगर उनके मन में कोई शंका हो, जिसे वे दूर करना चाहते हैं तो इन नंबरों पर बात कर सकते हैं. जेईई मेन से संबंधित किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर – 0120 -6895200 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, एनटीए अपने परीक्षा पोर्टल jeemain.nta.nic.in और www.nta.ac.in पर जेईई मेन 2020 परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट जारी करता रहेगा. पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर जेईई मेन परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI