JEE Mains 2023 Session 2 Guidelines Released: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग सेशन 2 की परीक्षाएं कल यानी 6 अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएंगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वे कैंडिडेट्स जो कल से शुरू होने वाले सेकेंड सेशन के एग्जाम दे रहे हों, वे परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस पढ़ लें उसके बाद ही एग्जाम देने जाएं. इन छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको समस्या नहीं होगी. सेशन टू के लिए एग्जाम कल से शुरू हो रहे हैं और 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 के दिन आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों में आयोजित होगी.
दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम
जेईई मेन्स सेशन टू एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 12 बजे तक की. और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3 से शाम 6 बजे तक की. बी.आर्क और बी.प्लानिंग दोनों ही परीक्षाओं के लिए टाइम ड्यूरेशन साढ़े तीन घंटे है. जो कैंडिडेट्स एग्जाम दे रहे हों, वे यहां गाइडलाइंस पढ़ लें.
एग्जाम के दिन के लिए जारी गाइडलाइंस पढ़ें यहां
- वे सभी कैंडिडेट्स जो परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन्हें एग्जाम शुरू होने के दो घंटे पहले केंद्र पहुंच जाना है. ये नियम परीक्षा के सभी दिनों में लागू होगा.
- एग्जाम देने के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है कि वे अपने साथ एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी जरूर ले जाएं. इसके साथ ही सेल्फ डिक्लयरेशन भी कैरी करना न भूलें. एडमिट कार्ड केवल एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हो, ये जरूरी है.
- सभी कैंडिडेट्स को अपने साथ एक ऑथराइज्ड फोटो आईडी जरूर ले जानी है. इसके बिना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
- एग्जाम शुरू होने के बाद देख लें कि जो प्रश्न-पत्र उन्होंने चुना है वह उनके द्वारा सेलेक्ट किए गए सब्जेक्ट के हिसाब से ही है.
- अगर कोई समस्या होती है तो वहां मौजूद इनविलिगेटर से संपर्क कर सकते हैं.
- अपने साथ केवल ट्रांसपेरेंट बॉल प्वॉइंट पेन ही ले जाएं.
यह भी पढ़ें: यहां 12वीं पास के लिए निकली बंपर सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI