नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स 2022 के आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. छात्र -छात्राएं एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर विस्तृत जानकरी देख सकते हैं. पहले इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दिया गया है. छात्र जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने किसी कारण अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
छात्र जेईई मेन्स 2022 के लिए अब 5 अप्रैल को रात 9:50 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. साथ ही छात्र 5 अप्रैल की रात 11:50 तक आवेदन शुल्क भी जमा कर पाएंगे. वहीं इस साल विभिन्न विदेशी शहरों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की मांग पर जेईई मेन्स 2022 के पहले सत्र में 13 मौजूदा शहरों के अलावा कुल 12 नए विदेशी शहरों को भी जोड़ा गया है.
जानें कैसे होगी परीक्षा
पिछले साल के मुकाबले जेईई मेन्स 2022 की परीक्षा इस साल केवल दो बार ही आयोजित की जाएगी. इसका आयोजन इस साल अप्रैल और मई महीने में किया जाएगा. साथ ही जेईई मेन्स परीक्षा के सेक्शन ए (एमसीक्यू) और सेक्शन बी (न्यूमेरिकल) दोनों में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
कैसे करें आवेदन
- छात्र सबसे पहले जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करें.
- खुद को रजिस्टर करने के बाद आप आवेदन फॉर्म भरें.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आप सही ढंग से भरें.
- इसके बाद आप आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट जरूर रख लें.
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
DRDO में इंटरव्यू के आधार पर होगी भर्ती, जानिए किन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI