JEE Mains Session 2 Exam Guidelines: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज से जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा (JEE Mains Session 2 Exam) आयोजित कराएगी. इसे लेकर एनटीए ने गाइडलाइन्स जारी की है. एनटीए द्वारा आयोजित जेईई सत्र 2 की परीक्षा में 6 लाख 29 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे. इस परीक्षा का आयोजन देश के के 500 शहरों में बने अलग-अलग केंद्रों पर होगा. साथ ही देश के बहार 17 शहरों में भी ये एग्जाम आयोजित किया जाएगा. जिन छात्रों ने अभी तक जेईई (मुख्य)  2022 सत्र 2 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए हैं. वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


एनटीए द्वारा जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains Exam) को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे समाप्त होगी और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगी. परीक्षा में कुल 90 प्रश्न होंगे. लेकिन उम्मीदवारों को उनमें से केवल 75 को ही हल करना होगा.


ये हैं जरूरी दिशा निर्देश


एनटीए द्वारा उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं. जिसके अनुसार उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए स्व-घोषणा पत्र के साथ एडमिट कार्ड ले जाएं. उम्मीदवारों को एक वैध फोटो आईडी और अपना जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड 2022 लाना होगा. वहीं केंद्र पर ब्लूटूथ, सेल फोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर आदि सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. साथ ही इस एग्जाम के दौरान उम्मीदवारों को कोविड-19 से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.


ISC 12th Result 2022: सीआईएससी आज जारी कर सकता है 12वीं क्लास के नतीजे, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट


​​High Court Recruitment 2022: हाई कोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI