JEE Mains Session 2 Final Answer Key 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जेईई मुख्य सेशन 2 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.  एनटीए द्वारा जेईई फाइनल आंसर-की पेपर 1 बीई/बीटेक के लिए जारी की गई है. इससे पहले एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की 3 अगस्त 2022 को जारी थी. जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 5 अगस्त 2022 तक का समय प्रदान किया गया था. अब प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद एनटीए ने फाइनल उत्तर कुंजी जारी की है.


आपको बता दें कि एनटीए ने 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई 2022 को जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन देश भर में बनाए गए केंद्रों पर हुआ था. ये परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा एनटीए ने 23 जून 2022 से लेकर  29 जून तक आयोजित की थी. जिसके नतीजे 12 जुलाई 2022 को जारी किए गए थे.


JEE Mains Session 2 Final Answer Key 2022: इस प्रकार डाउनलोड करें आंसर की



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद वह होमपेज पर दिए गए JEE Mains Session 2 Final Answer Key 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आंसर की को डाउनलोड करें और चेक करें.


​​IRCON Recruitment 2022: इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड में निकली अपरेंटिस के कई पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन


​​CBSE Recruitment 2022: सीबीएसई ने निकाली जॉइंट सेक्रेटरी सहित इन पदों पर भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI