JEECUP 2020 Admit Card To Release Tomorrow: ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश, जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड कल रिलीज करेगी. वे कैंडिडेट्स जो इस साल यह परीक्षा देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है jeecup.nic.in. ऑफिशियल नोटिस में कुछ समय पहले यह कहा गया था कि जेईईसीयूपी परीक्षा संपन्न होने के करीब आठ दिन पहले एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की जेईईसीयूपी परीक्षा 12 और 15 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –


यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.




  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर UP Polytechnic Admit Card नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब अपने जरूरी क्रेडेंशियल्स डालकर सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.

  • एडमिट कार्ड की एक कॉपी निकालकर जरूर अपने पास रख लें, ये भविष्य में काम आ सकती है.


 


अन्य जानकारियां –


यह परीक्षा दो शिफ्ट्स में कंडक्ट करायी जाएगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 12 की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 से शाम 5.30 तक की. हर ग्रुप के लिए एक पेपर होगा जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. सभी पेपर्स दो कॉलम्स में प्रिंट होंगे, हिंदी और इंग्लिश. यह परीक्षा यूपी के सभी जिलों में ऑफलाइन मोड में होगी और कुछ चुनिंदा जिलों में ऑनलाइन संपन्न कराई जाएगी. इस बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिये बता दें यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2020 परीक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के डिप्लामो कोर्सेस के लिये कैंडिडेट्स का चयन होता है.


Assam Police SI एडमिट कार्ड 2020 आज हो सकते हैं रिलीज, यहां से करें डाउनलोड

IAS Success Story: कैसे करें UPSC परीक्षा की तैयारी की शुरुआत, जानते हैं टॉपर रवि आनंद से

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI