JEECUP 2020 Admit Card Expected To Release On 08 July: आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 के लिए एडमिट कार्ड 08 जुलाई को रिलीज़ कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट जो इस साल यूपी पॉलिटेक्निक की इस परीक्षा में बैठने जा रहे हों वे बतायी गई तारीख के बाद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी)  परीक्षा 19 से 25 जुलाई 2020 के मध्य आयोजित होगी.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से हर साल स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर इंजीनियरिंग, फार्मेसी, टेक्नोलॉजी आदि विभिन्न कोर्सेस में एडमीशन लेते हैं. ये कोर्स यूपी के ही विभन्न कॉलेज और इंस्टीट्यूट्स में संचालित किये जाते हैं. हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स यह परीक्षा देते हैं. जैसे पिछले साल यानी साल 2019 में ही लगभग 4.36 लाख कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी. इस साल भी काफी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं.


परीक्षा संबंधित जानकारियां –


जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये कैंडिडेट्स को सबसे पहले अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे. वेबसाइट पर दिये लिंक पर अपने सभी डिटेल्स सावधानी से सही-सही डालें उसके बाद ही डाउनलोड का ऑप्शन क्लिक करें. ऐसा करने के लिये आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – www.jeecup.nic.in. अगर एग्जाम के विषय में बात करें तो यह पेपर दो शिफ्ट्स में आयोजित किया जायेगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 12 की और दूसरी शिफ्ट होगी 2.30 से 5.30 की. अभी तक की जानकारी के अनुसार जेईईसीयूपी एडमीशन मेरिट और ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर होंगे. ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश, परीक्षा में सिक्योर अंकों के आधार पर ही कैंडिडेट्स को इंजीनियरिंग, फार्मेसी, टेक्नोलॉजी आदि कोर्सेस में एडमीशन मिलेगा. बाकी इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार का जानकारी विस्तार से पाने के लिये जेईईसीयूपी की ऑफीशियल वेबसाइट देख सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI