JEECUP Answer Key 2020: जेईईसीयूपी परीक्षा की आंसर की रिलीज, ऐसे करें ऑब्जेक्शन
Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh ने JEECUP 2020 परीक्षा की आंसर की रिलीज कर दी है, jeecup.nic.in से करें डाउनलोड. यह आंसर की ग्रुप ए, ई1 और ई2 की है.
JEECUP 2020 Answer Key Released: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने जेईईसीयूपी परीक्षा 2020 की आंसर की रिलीज कर दी है. यह आंसर की स्टेट लेवल पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जामिनेशन के ग्रुप ए, ई1 और ई2 की है. आंसर की के साथ ही क्वेश्चन पेपर बुकलेट भी रिलीज हुयी है. इन दोनों को ही पाने के लिए कैंडिडेट यूपीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – jeecup.nic.in.
ऐसे करें ऑब्जेक्शन –
कैंडिडेट्स इस आंसर की पर ऑब्जेक्शन भी कर सकते हैं. इसके लिए इन्हें जेईई काउंसिल उत्तर प्रदेश की ऑब्जेक्शन विंडो पर जाना होगा, जो खोल दी गई है. इन आंसर कीज में से जिसका भी उत्तर आपको गलत लगता है उस पर आपत्ति करें और याद रहे कि इसके लिए आपको ऑब्जेक्शन के साथ ही प्रूफ भी प्रस्तुत करना होगा. तभी आपका ऑब्जेक्शन मान्य होगा. इन आंसर कीज पर ऑब्जेक्शन केवल 26 सितंबर 2020 तक ही किया जा सकता है. इसके बाद कोई ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं होगा. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर ही जाना होगा. किसी भी प्रश्न को चैलेंज करने के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपए फीस देनी होगी तभी ऑब्जेक्शन स्वीकार होगा. अगर आप सही निकलते हैं तो यह पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की –
- आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.nic.in पर जाएं.
- यहां होम पेज पर वह कॉलम तलाशें और क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Question Paper Booklet And Response Challenge’.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा जहां लॉग इन फील्ड दी होगी.
- यहां पहली फील्ड में अपना रोल नंबर डालें.
- अगले स्टेप में दूसरी फील्ड में बुकलेट नंबर डालें.
- इसके बाद सभी डिटेल्स वैरीफाई करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही जेईईसीयूपी 2020 प्रोविजनल आंसर की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- पीडीएफ फॉरमेट में मौजूद यह आंसर की यहां से डाउनलोड कर लें और अपने आंसर्स भी मैच कर लें. अगर ऑब्जेक्शन करना है तो भी यहीं से करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI