UPJEE 2020 Exam Dates Revised: ताजा जानकारी के अनुसार ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE) 2020 की तारीखों में फेरबदल किया है. इस परीक्षा के लिये नई तारीखें घोषित कर दी गयी हैं. इस खबर को पुख्ता करते हुये काउंसिल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डिटेल एग्जाम शेड्यूल भी प्रकाशित किया है. इस शेड्यूल को देखने के लिये आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – www.jeecup.nic.in. नये शेड्यूल के मुताबिक जेईईसीयूपी परीक्षा 2020 अब 19 और 25 जुलाई 2020को आयोजित की जायेगी.

पहले भी कोरोना के कारण हुयी थी परीक्षा स्थगित –

पहले भी यूपीजेईई परीक्षा 2020 के आयोजन की तिथि बदल चुकी है. दरअसल कोरोना और उसके बाद हुये लॉकडाउन के कारण पहले भी यूपी पॉलिटेक्निक इंट्रेंस एग्जाम की तारीख बदलनी पड़ी थी. नये शेड्यूल के अंतर्गत यह परीक्षा 05 और 06 जुलाई 2020 को कंडक्ट करायी जानी थी. लेकिन एक बार फिर परीक्षा तिथियां बदल दी गयी हैं. अब यह परीक्षा 19 और 25 जुलाई 2020 को आयोजित होगी. कैंडिडेट्स लेटेस्ट डेवलपमेंट के लिये आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.

यहां देखें नया शेड्यूल –

जेईईसीयूपी परीक्षा 2020 विभिन्न ग्रुप्स के लिये आयोजित की जाती है. इसका संक्षिप्त विवरण हम यहां दे रहे हैं.

ग्रुप तारीख समय
ग्रुप ऐ 19 जुलाई 2020 सुबह 9 से 12
ग्रुप ई 19 जुलाई 2020 दोपहर 2.30 से 5.30
ग्रुप बी, सी, डी, ई, एफ, एच,आई 25 जुलाई 2020 सुबह 9 से 12
ग्रुप के1, के2, के3, के4, के5, के6, के7, के8 25 जुलाई 2020 दोपहर 2.30 से 5.30

करेक्शन विंडो खुलेगी आज यानी 21 मई 2020 से –

चूंकि जेईईसीयूपी 2020 के लिये आवेदन प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा दिया था इसलिये अब एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 21 मई से 25 मई 2020 के मध्य खुलेगी. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस परीक्षा के लिये आवेदन तिथि बढ़ाकर 20 मई कर दी गयी थी. जिन कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन में सुधार करने हों, वे इस समय के अंदर कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI