JEECUP 2020 Postponed: ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश ने जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. यहीं नहीं परीक्षा तिथि को भी आगे बढ़ा दिया गया है. पुराने शिड्यूल के अनुसार पहले यह परीक्षा 31 मई 2020 और 01 जून 2020 को आयोजित होनी थी. लेकिन कोरोना से बचाव के लिये किये गये लॉकडाउन की वजह से फिलहाल इन तारीखों पर जेईईसीयूपी परीक्षा आयोजित नहीं होगी.

परीक्षा के लिये नई तारीखें तय कर दी गयी हैं, 14 और 15 जून 2020. अब इन नई तारीखों पर परीक्षा संपन्न करायी जाएगी. इस वजह से काउंसिल ने परीक्षा के लिये आवेदन करने की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है. वे कैंडिडेट जो किसी वजह से अभी तक आवेदन न कर पाये हों, वे अब अप्लाई कर सकते हैं. जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिये नोटिस के अनुसार यूपी पॉलिटेक्निक ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन को कोविड – 19 के कारण हुये लॉकडाउन के मद्देनजर स्थागित किया गया है. यही नहीं नोटिस में यह भी लिखा है कि जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी आगे बढ़ाया जाता है. अब यूपी पॉलिटेक्निक ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2020 कर दी गयी है जोकि पहले 20 अप्रैल 2020 तय की गयी थी.

ऐसे भरे फॉर्म –

वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिये आवेदन करना चाहते हैं, वे इन स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं.

सबसे पहले जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.nic.in पर जायें.

जो भी डिटेल्स मांगे गये हैं, उन्हें भरकर खुद को रजिस्टर करा लें.

इसके बाद जेईईसीयूपी 2020 एप्लीकेशन फॉर्म भरें.

बताये गये फॉरमेट में अपने सिग्नेचर, फोटोग्राफ और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

नेक्स्ट स्टेप में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फीस भरें.

एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिये सुरक्षित रख लें.

यही नहीं जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा के आवेदन पत्र के लिये सुधार विंडो भी एक्टिव की जायेगी. करेक्शन विंडो ओपेन करने के लिये तारीख तय की गयी है 12 से 15 मई 2020. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह एक पेन और पेपर बेस्ड टेस्ट है, जिसके माध्यम से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्सेस के लिये कैंडिडेट्स का चयन होता है.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI