JEECUP 2020: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक
Uttar Pradesh Joint Entrance Examination 2020 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है, jeecup.nic.in से करें डाउनलोड.
JEECUP 2020 Result Declared: जेईईसीयूपी परीक्षा 2020 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा दी हो, वे ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है jeecup.nic.in. यह स्टेट लेवल पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम, ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित कराया जाता है. यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट केवल ऑफिशियल पोर्टल पर ही देखा जा सकता है.
रिजल्ट निकलने के बाद अगला कदम होगा काउंसलिंग और सीट्स एलॉटमेंट का. इस बारे में जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस दिया हुआ है. इस नोटिस में बताया गया है कि यूपीजेईई परीक्षा 2020 की काउंसलिंग से संबंधित तारीखों की घोषणा एग्जाम अथॉरिटी द्वारा 30 सितंबर 2020 को की जाएगी. यहां कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि जिन्होंने यूपीजेईई प्रवेश परीक्षा 2020 पास कर ली है और जिनके अंक क्वालीफाइंग हैं, केवल उन्हें ही काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. काउंसलिंग के पहले कैंडिडेट्स को खुद को रजिस्टर कराना होगा और संस्थान तथा ब्रांच को लेकर अपनी च्वॉइस भरनी होगी. सीट्स का एलोकेशन उनकी मेरिट को देखकर किया जाएगा यानी रैंक के आधार पर होगा.
ऐसे देखें जेईईसीयूपी रिजल्ट 2020 –
जेईईसीयूपी रिजल्ट 2020 देखने के लिए कैंडिडेट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो UPJEE Result 2020.
- इतना करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.
- इस नये पेज पर बतायी गयी जगह पर अपने डिटेल्स सही-सही डालें.
- अब इन डिटेल्स को वैरीफाई करें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका जेईईसीयूपी परीक्षा का स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट जरूर निकालकर रख लें.
- यह बात भी ध्यान में रखें कि काफी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने की कोशिश कर रहे होंगे, ऐसे में वेबसाइट न खुले या धीमी चले तो परेशान न हों, थोड़ी देर बाद प्रयास करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI