ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश ने JEECUP 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 25 जुलाई  2021 तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार बिना किसी विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स JEECUP की आधिकारिक वेबसाइट  jeecup.nic.in पर प्राप्त की जा सकती है.



JEECUP 2021 पंजीकरण या आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरा जा सकता है. इससे पहले JEECUP 2021 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 जुलाई 2021 थी हालांकि, परिषद ने अब समय सीमा बढ़ाकर 25 जुलाई, 2021 कर दी है. छात्रों को एग्जाम हेतु आवेदन करने के लिए अधिक समय देने के लिए डेडलाइन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि JEECUP 2021 में क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले इंजीनियरिंग या फार्मेसी में पॉलिटेक्निक कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे.


JEECUP 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर  jeecup.nic.in  जाएं.
आवेदन पत्र भरने के लिए होमपेज पर उपलब्ध 'ग्रुप ए इंजीनियरिंग', 'लेटरल एंट्री' और 'फार्मेसी' लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र भरने से पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें.
लॉगिन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें और जरूरी डिटेल्स भरें और jeecup.nic.in   मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.  
ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए JEECUP 2021 रजिस्ट्रेशन फॉर्म का एक प्रिंट लेकर रख लें.


आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए JEECUP 2021 आवेदन शुल्क 300 रुपये है. जबकि एससी/एसटी वर्ग के लोगों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है. यदि कोई उम्मीदवार ई-चालान के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प चुनता है तो यह भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में किया जा सकता है.
 
JEECUP एक राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा है. इस एग्जाम को संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आयोजित किया जाता है. इंजीनियरिंग और फार्मेसी में विभिन्न पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि JEECUP 2021 पर लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
 ये भी पढ़ें


UP Board Results 2021: कब जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम, कैसे कर सकेंगे चेक, यहां जानें


SSC GD Constable Notification 2021: जीडी कॉन्स्टेबल के 25271 पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI