UP Polytechnic UPJEE Exam 2021: उत्तर प्रदेश के सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो स्टूडेंट्स यूपी ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 के अप्लाई करना चाहते हैं वे अब बिना देरी किये हुए अपने आवेदन ऑनलाइन मोड़ में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स यूपी एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर jeecup.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.


आपको बतादें कि इससे पहले ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल और ब्राउशर खुद की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जारी किया था. इसके बाद अब आवेदन का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया. स्टूडेंट्स अब बिना लास्ट डेट का इंतजार किये अपने आवेदन अप्लाई करे.




आवेदन शुल्क




  • जनरल व ओबीसी - 350 रुपये

  • एससी, एसटी - 250 रुपये


इस दिन होगी यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021


काउंसिल द्वारा जारी एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक़ यूपी जेईई 2021 (UP JEE 2021) का आयोजन 15 से 20 जून 2021 तक किया जाएगा. UPJEE {UP Polytechnic} के ग्रुप A, E1 और E2 की परीक्षा ऑफलाइन मोड से होगी. वहीं शेष B, C, D, F, G, H, I, K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7 व K8 ग्रुप की परीक्षा ऑनलाइन मोड से होगी. संयुक प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले UPJEE  का एडमिट कार्ड ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. UPJEE 2021 की परीक्षा खत्म होने के 10 दिन के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.


नोट: स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने कोर्स से संबंधित शैक्षिक योग्यता को ऑफिशियल नोटिस से चेक कर लें उसके बाद ही अपने आवेदन अप्लाई करें. प्रत्येक कोर्स के लिए योग्यता नोटिफिकेशन में दी गई है जिसे वहां से देखी जा सकती है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI