JEECUP 2023 के लिए परीक्षा की तारीखें जारी, यहां चेक करें नोटिफिकेशन
JEECUP 2023: जेईईसीयूपी 2023 परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है. इस वर्ष ये परीक्षा 1 जून 2023 से लेकर 6 जून 2023 तक चलेगी.
![JEECUP 2023 के लिए परीक्षा की तारीखें जारी, यहां चेक करें नोटिफिकेशन JEECUP 2023 exam dates released at jeecup.admissions.nic.in JEECUP 2023 के लिए परीक्षा की तारीखें जारी, यहां चेक करें नोटिफिकेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/5814083e824eb2df43581b2ab9367ac11677865136607349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEECUP 2023 Registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने जेईईसीयूपी 2023 परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. यह परीक्षा 1 जून से शुरू होकर 6 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार जेईईसीयूपी की आधिकारिक साइट jeecup.admissions.nic.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए पंजीकरण कर सकेंगे.
जेईईसीयूपी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. परिषद की ओर से पंजीकरण की तारीखें अभी जारी नहीं की गई हैं. परीक्षा ग्रुप ए, ई1, ई2, बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, के1- के8 और ग्रुप एल के लिए आयोजित की जाएगी.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपये तय किया गया है. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जेईईसीयूपी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं. आवेदन शुल्क स्टेट बैंक आफ इण्डिया/आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में चालान या नेट बैकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड सेवा के जरिए जमा किया जा सकता है.
क्यों होता है परीक्षा का आयोजन
इस परीक्षा के जरिए यूपी के पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिले लिए जाते हैं. हर साल भारी संख्या में छात्र इस परीक्षा के लिए अप्लाई करते हैं.
कैसे कर सकेंगे अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार JEECUP की आधिकारिक साइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध जेईईसीयूपी 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पंजीकरण विवरण दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करने.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- CBSE ने जारी किया CTET परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट और जरूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)