(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JEECUP 2023: आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब 15 मई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
JEECUP 2023 Registration: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, यूपी ने जेईईसीयूपी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. इस वेबसाइट से अब 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
JEECUP 2023 Registration Last Date Extended: उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरने के इच्छुक हों लेकिन किसी वजह से अब तक ऐसा न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. यूपीजेईई या यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए अब 15 मई 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. लास्ट डेट इस महीने की 15 तारीख तक एक्सटेंड कर दी गई है.
ऑनलाइन करें अप्लाई
ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeecup.admissions.nic.in.
क्या लिखा है नोटिस में
पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 5 मार्च 2023 थी. इस बारे में जारी नोटिस में कहा गया है कि, ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी) और (पॉलिटेक्निक) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शेड्यूल 15 मई 2023 तक आगे बढ़ा दिया गया है.
कैसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeecup.admissions.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर जेईईसीयूपी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस पर अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और रजिस्टर पर क्लिक करें.
- अब एकाउंट में लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
- फॉर्म भरने के बाद फीस का पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- एक बार प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद पेज डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें.
- ये आगे आपके काम आ सकती है.
देना होगा इतना शुल्क
वे कैंडिडेट्स जो जेईईसीयूपी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अगर एससी, एसटी कैटेगरी के हैं तो शुल्क 200 रुपये होगा. अन्य कोई भी डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: UPPSC PCS प्री परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI