UPJEE 2023 Registration Last Date: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश आज यानी 15 जून 2023 दिन गुरुवार को जेईईसीयूपी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक बंद कर देगा. वे कैंडिडेट्स जो अभी तक उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन न कर पाए हों, वे अब अप्लाई कर दें क्योंकि आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. बता दें कि पहले भी यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ायी जा चुकी है. इसलिए अब संभावना न के बराबर है कि फिर से ऐसा है.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
यूपी जेईईसीयूपी परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeecup.admissions.nic.in. आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है.
इन दो कोर्स के लिए कर सकते हैं अप्लाई
बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी) और (पॉलिटेक्निक) के लिए हैं. दोनों का लिंक अलग-अलग नीचे शेयर किया गया है.
इन आसान स्टेप्स से भर दें फॉर्म
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeecup.admissions.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर जेईईसीयूपी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस पर अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और रजिस्टर पर क्लिक करें.
- अब एकाउंट में लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
- फॉर्म भरने के बाद फीस का पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- एक बार प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद पेज डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. इसकी जरूरत आगे पड़ सकती है.
- आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 300 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 200 रुपये है.
इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखने के लिए यहां क्लिक करें. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाएं. पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी के लिए आवेदन इस लिंक पर जाकर करें.
यह भी पढ़ें: बिहार में निकले टीचर के 1.7 लाख पद के लिए आज से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI