JEECUP 2024 Admit Card 2024 Released: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल – पॉलिटेक्निक, उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के प्रवेश-पत्र रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपी जेईई पॉलिटेक्निक परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी हम यहां साझा कर रहे हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - jeecup.admissions.nic.in.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन 13 जून से 20 जून 2024 के बीच किया जाएगा. एग्जाम राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगा. जो कैंडिडेट इस एग्जाम में भाग ले रहे हैं, वे समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. बिना एडमिट कार्ड के उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड के साथ ही एक ओरिजिनल फोटो आईडी भी अपने साथ जरूर ले जाएं.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
यूपीजेईई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी. ये हैं - एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन. इन्हें डालने के बाद ही आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
यूपीजेईई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाता है. इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट बहुत से डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. जैसे एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कोर्स, होम साइंस, टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन डिजाइन, फार्मेसी, पीजी डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी, वेब डिजाइनिंग, साइबर सिक्योरिटी, रिटेल मैनेजमेंट, फैशन टेक्नोलॉजी, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी आदि.
इन सभी के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है और प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद संबंधित कोर्स में संबंध संबंधित संस्थान में एडमिशन मिलता है. परीक्षा ग्रुप ए से लेकर एल तक होती है और हर दिन तारीखें अलग होती हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- जेईईसीयूपी परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी jeecup.admissions.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको JEECUP 2024 Admit Card नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने बहुत से डिटेल डालने होंगे. डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर रख लें.
- इसमें सभी डिटेल दिए होंगे, इन्हें ठीक से चेक कर लें.
- हार्डकॉपी अपने पास संभाल कर रखें, ये आगे काम आएगी.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक में निकली भर्तियां, लास्ट डेट पास है फटाफट कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI