UP JEE Admissions 2022 Counselling: जिन उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक दी थी, उनके लिए अच्छी खबर है. यूपी जेईईसीयूपी (UP JEE) के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रोसेस 07 सितम्बर (बुधवार) से प्रारंभ हो जाएगी. छात्र इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक साइट jeecup.admissions.nic.in की मदद ले सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं इस काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. आपको बता दें कि यूपी जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है. परीक्षा में सफल छात्र-छात्राएं इस परीक्षा की आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर रखें.
UP JEE Admissions 2022: ये हैं जरूरी दस्तावेज
इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अपने दस्तावेज तैयार रखें. दरअसल, काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कई डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की फोटोकॉपी, 10वीं/12वीं क्लास की मार्कशीट की फोटोकॉपी, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, यूपी जेईईसीयूपी का एडमिट कार्ड व रिजल्ट, इसके अलावा उम्मीदवार हाल ही में खींचे हुए अपने पासपोर्ट्स साइज फोटो और एक पहचान पत्र तैयार रखें.
UP JEE Admissions 2022: ऐसे करें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 1: छात्र-छात्राएं सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर यूपी पॉलिटेक्निक ई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण भरें
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार जेईईसीयूपी पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें
Naukri 2022: यहां निकली ट्रेनिंग ऑफिसर और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर के पद पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI