JEECUP Counselling 2023: राउंड 2 के नतीजे आज इस समय होंगे जारी, नोट करें जरूरी तारीखें
UP Polytechnic Counselling Round 2: यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2023 के दूसरे राउंड के नतीजे आज यानी 27 अगस्त के दिन जारी किए जाएंगे. इसके बाद के प्रोसेस के लिए जरूरी तारीखें क्या हैं, जानते हैं.
![JEECUP Counselling 2023: राउंड 2 के नतीजे आज इस समय होंगे जारी, नोट करें जरूरी तारीखें JEECUP Counselling Result 2023 for round 2 be out today 27 August at 11 AM Note Important Dates JEECUP Counselling 2023: राउंड 2 के नतीजे आज इस समय होंगे जारी, नोट करें जरूरी तारीखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/27/1f7f896ce3b4c9185efff4053c0907a41693103077952140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEECUP Counselling Round 2 Result 2023 Today: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश आज यानी 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के राउंड टू के नतीजे जारी करेगी. वे कैंडिडेट्स जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है वे रिलीज होने के बाद परिणाम इस वेबसाइट पर देख सकते हैं – jeecup.admissions.nic.in. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक राउंड टू के लिए च्वॉइस फिलिंग 26 अगस्त के दिन बंद हो गई थी. अब आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की काउंसलिंग के नतीजे जारी होने हैं.
कितने बजे आएगा रिजल्ट
इस संबंध में काउंसिल ने कोई पक्की जानकारी नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के राउंड टू के नतीजे सुबह 11 बजे तक रिलीज किए जा सकते हैं.
दूसरी जरूरी तारीखों की बात करें तो एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को मिली सीटों को स्वीकार या अस्वीकार यानी फ्रीज या फ्लोट करना होगा. इसके लिए उनके पास 28 से 30 अगस्त 2023 तक का टाइम होगा. इसी के साथ डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की तारीखें भी यही है. कैंडिडेट्स को इन्हीं तारीखों पर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन का काम भी पूरा करना होगा.
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग का दूसरे राउंड का रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeecup.admissions.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘JEECUP Round 2 Seat Allotment Result’.’ इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपने डिटेल डालने होंगे. डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही सीट एलॉटमेंट के नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आ सकता है.
- अगर च्वॉइस में कोई बदलाव करना है तो समय के अंदर ही कर लें.
यह भी पढ़ें: अंबेडकर यूनिवर्सिटी में कई पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)