JEECUP 2023: 26 जुलाई से आयोजित होगी परीक्षा, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, पढ़ें अपडेट
UPJEE Admit Card: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन कुछ ही दिनों में किया जाएगा. एडमिट कार्ड किस तारीख पर रिलीज होंगे और इन्हें कैसे डाउनलोड करना है, जानिए.
![JEECUP 2023: 26 जुलाई से आयोजित होगी परीक्षा, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, पढ़ें अपडेट JEECUP Exam 2023 to be conducted on 26 July Admit cards to release on 16 july see update JEECUP 2023: 26 जुलाई से आयोजित होगी परीक्षा, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, पढ़ें अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/6549b74b70ef589623fde9ea0587bfc61688456940540140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPJEE 2023 Admit Card Update: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने यूपीजेईई या यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं. इसके साथ ही एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख भी साफ कर दी गई है. जेईईसीयूपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2023 के दिन किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यूपीजेईई परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाबात जारी नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - jeecupadmissions.nic.in.
इस तारीख को रिलीज होगा एडमिट कार्ड
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई से किया जाएगा. एग्जाम 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जुलाई 2023 के दिन रिलीज किए जाएंगे. इस तारीख से कैंडिडेट अपने डिटेल डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeecupadmissions.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर JEECUP 2023 Admit Card नाम का लिंक दिया होगा (ऐसा एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद होगा). इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपने लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- ये हार्डकॉपी संभालकर रख लें ये आगे आपके काम आएगी.
- एग्जाम से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पाने या अपडेट देखने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां से आपको सभी जरूरी सूचनाएं मिल जाएंगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर पद पर भर्ती, इस डायरेक्ट लिंक से कर दें अप्लाई, यहां पढ़ें जरूरी डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)