JEECUP UPJEE Result 2020: यूपी पॉलीटेक्निक की काउंसलिंग होगी 8 चरणों में, पढ़ें डिटेल्स
Up Polytechnic Counselling Dates: उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर शुरू होगी. काउंसलिंग 8 चरणों में होगी. .
![JEECUP UPJEE Result 2020: यूपी पॉलीटेक्निक की काउंसलिंग होगी 8 चरणों में, पढ़ें डिटेल्स JEECUP UPJEE Result declared check up polytechnic counselling dates admission process details JEECUP UPJEE Result 2020: यूपी पॉलीटेक्निक की काउंसलिंग होगी 8 चरणों में, पढ़ें डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/11022006/result1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPJEE UP Polytechnic Counselling Dates: उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-2020 के नतीजे 28 सितंबर को जारी कर दिए गए. UPJEE -2020 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट यहां से देख सकते हैं. इस परीक्षा के इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम (ग्रुप-ए) में वाराणसी के पंकज कुमार पटेल ने टॉप किया है. उन्होंने 400 में से 390 अंक प्राप्त किया. रिजल्ट के बाद पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी.
उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के बाबत संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि अब दाखिले के लिए 30 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होकर 15 नवंबर 2020 तक चलेगी. काउंसलिंग प्रक्रिया 8 चरणों में पूरी होगी. इसके जरिए 150 राजकीय, 19 अनुदानित एवं 1213 निजी क्षेत्र {कुल 1382} के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में कुल उपलब्ध 246344 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा.
काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इस 8 चरणों में पूरा किया जायेगा. पहले तीन चरण में उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स को शामिल किया जायेगा. प्रथम तीन चरण 20 अक्टूबर को संपन्न होगी. इसके बाद अन्य प्रदेशों के कैंडिडेट्स की काउंसलिंग कराई जायेगी. 15 नवंबर तक काउंसलिंग समाप्त होगी. खाली सीटों पर काउंसलिंग 21 अक्टूबर को शुरू होगी.
ऑनलाइन काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को अपने जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पहुंचकर काउंसलिंग शामिल होना होगा. उसके बाद उन्हें प्रवेश की सारी प्रक्रिया भी वहीँ पूरी करनी होगी. जब कक्षाएं प्रारंभ होगी तो उन्हें आवंटित स्कूलों में जाना होगा. स्टूडेंट्स को इस बार ऑनलाइन मोड़ में ही पूरी फीस भी जमा करना होगा. काउंसलिंग की फ़ीस काटकर शेष फीस संस्थानों को भेज दिया जाएगा. इस्तानी सावधानी कोरोना के चलते बरती जा रही है.
प्रथम चरण की काउंसलिंग: 30 सितंबर से 4 अक्तूबर 2020 तक प्रथम चरण की काउंसलिंग होगी. ऑनलाइन पंजीकरण कराएंगे. 2 से 5 अक्टूबर 2020 के बीच विकल्प भरने होंगें. छह से 12 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा होगी.
द्वितीय चरण की काउंसलिंग: इसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 से 12 अक्टूबर 2020 तक होंगे. 13 अक्टूबर 2020 को आवंटन होगा.13 से 16 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन फीस जमा होगी.
तीसरे चरण की काउंसलिंग: तीसरे चरण की काउंसलिंग केलिए स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन 14 से 16 अक्टूबर करवा सकेंगें. 17 अक्टूबर को संस्थाओं का आवंटन होगा. 17 से 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)