JEE Mains answer keys 2018: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Mains 2018 की आंसर की आज ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी होंगी. JEE Mains 2018 एग्जाम 8 अप्रैल (ऑफलाइन) और 15 अप्रैल को (ऑनलाइन) हुआ था. ये एग्जाम देश के 258 शहरों में लिया गया था.


OMR शीट और आंसर की रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स ऑब्जेक्शन उठाने का मौका मिलेगा. JEE Mains 2018 के रिजल्ट अप्रैल के अंत तक आने हैं.


अगर स्टूडेंट्स ऑब्जेक्शन उठाना चाहते हैं तो उन्हें सब्मिट करने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in ही ओपन करनी होगी. वेबसाइट में लॉग इन करने के बाद स्टूडेंट्स को हर क्वेश्चन पर ऑब्जेक्शन सब्मिट करने के लिए 1000 रुपये फीस पे करनी होगी. ऑब्जेक्शन फीस को ऑनलाइन पे किया जा सकता है, लेकिन याद रहे कि ऑब्जेक्शन के लिए पे की जाने वाली फीस नॉन रिफंडेबल है.


JEE Mains के लिए इस साल 10,43,739 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. IIT ने भी बड़ा फैसला लेते हुए लड़कियों के लिए 779 रिजर्व करने का फैसला लिया है. ये फैसला IITs में लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए लिया गया है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI