देश के कई अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानो को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. पहले सभी शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक के लिए बंद किए गए थे लेकिन रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद इन्हें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. इसी  के साथ सभी तरह की परीक्षाएं भी तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई हैं. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण ये बड़ा फैसला लिया है.


मौजूदा हालात को देखकर किए गए सभी शिक्षण संस्थान बंद


वहीं इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी स्कूलों, सरकारी-निजी कॉलेज, सरकारी-निजी आइटीआई संस्थान, प्राइवेट कोचिंग संस्थान, सरकारी-निजी ट्रेनिंगसंस्थान और सभी आंगनबाड़ी केंद्रो के अगले आदेश तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया है.


सभी प्रवेश परीक्षाएं भी स्थगित


मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि राज्य में स्कूलों, कॉलेजों व दूसरे शैक्षणिक संस्थानों और एजेंसियों की सभी प्रवेश परीक्षाएं व संस्थागत जितनी भी परीक्षाएं आयोजित की जानी थी, उन्हें अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सीएम ने ये भी कहा कि 1 महीने के बाद राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के हालातों की समीक्षा के बाद आगे कोई फैसला लेगी. वहीं मुख्यमंत्री ने ये भी साफ कर दिया कि विशेष परिस्थितियों में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने युवाओं से अपील की कि थोड़े दिन मौज-मस्ती भूलाकर घरों में ही रहें और बिना कारण सड़कों पर न निकलें.


झारखंड़ में कोरोना बरपा रहा कहर


जहां तक कोरोना संक्रमण की बात है तो राज्य में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड  3992 नए केस सामने आए हैं. वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 28,010 हो गई है. गौरतलब है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन 3 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 


ये भी पढ़ें


Covid-19: राजस्थान में सभी शिक्षण संस्थानों पर 3 मई तक हुई तालाबंदी


Vidya Sahayak Recruitment 2021: विद्या सहायक के 600 पदों पर आवेदन करने की आज है लास्ट डेट, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI