Jharkhand BEd Merit List 2020: प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट जारी, आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board ने झारखंड बीएड परीक्षा 2020 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. ऑफिशियल वेबसाइट पर करें चेक.
Jharkhand BEd Merit List 2020 Released: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएड प्रोग्राम की प्रोविजनल मेरिज लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की झारखंड बीएड परीक्षा 2020 दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jceceb.jharkhand.gov.in. जिन कैंडिडेट्स ने बीएड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यह परीक्षा दी हो, वे चेक कर सकते हैं कि कोर्स करने के लिए उनका नाम चयनित हुआ है या नहीं. इस सूची में कैंडिडेट की बहुत सी जानकारी दी होगी जैसे, कैंडिडेट का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, कैटेगरी, मार्क्स ऑब्टेंड और कैटेगरी रैंक.
करेक्शन विंडो खुलेगी इस तारीख को -
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि आज जारी मेरिट लिस्ट प्रोविजनल है. फाइनल मेरिट लिस्ट 20 जनवरी 2021 के दिन रिलीज होगी. आज कि लिस्ट से कैंडिडेट सभी डिटेल्स, चेक और वैरीफाई कर सकते हैं. कल से जेसीईसीईबी ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल देगा ताकि स्टूडेंट्स अगर कोई गलतियां हैं तो उन्हें दूर करा सकें और 20 जनवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट घोषित हो जाए. करेक्शन विंडो 16 जनवरी 2021 तक खुली रहेगी.
ऐसे चेक करें प्रोविजनल मेरिट लिस्ट –
- लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jcebed.formflix.com पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो Jharkhand BEd Provisional Merit List 2020.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- यहां आपको अपनी इनपुट्स डालने होंगे यानी अपने पर्सनल डिटेल्स.
- अब रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
- इतना करते ही आपकी जेसीईसीईबी बीएड मेरिट लिस्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट निकालकर भी अपने लिए रख सकते हैं.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए जेसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI