JAC Class 12th Result 2024: कल जारी हो सकते हैं झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे, रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक
JAC Class 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे 30 अप्रैल को जारी हो सकते हैं. क्या तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट कल आएगा या किसी एक का, जारी होने के बाद इन्हें कहां-कहां देख सकते हैं? जानें.
![JAC Class 12th Result 2024: कल जारी हो सकते हैं झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे, रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक Jharkhand Board Class 12 Results 2024 may release tomorrow 30 April at jac.nic.in JAC Inter Result 2024 Update list of websites steps to check JAC Class 12th Result 2024: कल जारी हो सकते हैं झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे, रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/92bdb4a84b11456279c6c170b3ce1e941714357083835140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Board JAC 12th Result 2024 Soon: झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल यानी 30 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को जेएसी 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की झारखंड बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. इसके लिए नीचे दी किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट कल आ सकता है.
तीनों स्ट्रीम के नतीजे होंगे जारी
ऐसी संभावना भी है कि नतीजे जारी करने से पहले बोर्ड इस बारे में सूचना प्रेषित करे. आज शाम या रात तक भी इस बारे में जानकारी दी जा सकती है, इसलिए अपडेट्स पाने के लिए वेबसाइट्स से जुड़े रहें. तीनों स्ट्रीम यानी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के नतीजे साथ ही जारी किए जा सकते हैं.
एक-दो नहीं इन पांच वेबसाइट्स को कर लें नोट
झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद इन एक-दो नहीं बल्कि पांच वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं. इनका पता ये है –
jacresults.in
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in.
पास होने के लिए चाहिए इतने अंक
झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 परसेंट अंक लाने होंगे. हर विषय में अलग-अलग 33 परसेंट और कुल प्राप्तांक भी 33 परसेंट से कम नहीं होना चाहिए. थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग पास होना जरूरी होगा.
इतने स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार
झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजों का इंतजार 3,44,822 स्टूडेंट्स को है. परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की गई थी और दसवीं के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं. इस बार हाईस्कूल परीक्षा में रिकॉर्ड 90.39 परसेंट बच्चे पास हुए थे. लड़कियों ने लड़कों से अच्छा परफॉर्म किया था और टॉप तीन पोजीशन पर भी लड़कियां ही रहीं. कुल 91 प्रतिशत लड़कियां और 89.7 परसेंट लड़के पास हुए.
यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद कैसे बना सकते हैं गेमिंग में करियर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)