झारखंड बोर्ड ने पकड़ी जैक की फर्जी वेबसाइट, केवल ऐसे चेक करें JAC 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पकड़ी फर्जी वेबसाइट जो जैक रिजल्ट के पब्लिकेशन साईट जैसी है. आइये जानें विस्तार से क्या है मामला?
![झारखंड बोर्ड ने पकड़ी जैक की फर्जी वेबसाइट, केवल ऐसे चेक करें JAC 10वीं, 12वीं का रिजल्ट Jharkhand Board detects fake website, check JAC 10th, 12th Result 2020 on offical website झारखंड बोर्ड ने पकड़ी जैक की फर्जी वेबसाइट, केवल ऐसे चेक करें JAC 10वीं, 12वीं का रिजल्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26031604/results-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JAC 10th, 12th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने एक ऐसी फर्जी वेबसाइट पकड़ी है जिसने झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही वह स्टूडेंट्स को वाकाएदे ऑनलाइन मार्क्स शीट भी मुहैया कराती रही है. पिछले कई दिनों से इस वेबसाइट की मीडिया में भी चर्चा रही है. इस वेबसाइट का नाम www.jacresults.in है जो पिछले शुक्रवार से बंद हो गई है. यह वेबसाइट जैक की उसी वेबसाइट से मिलती जुलती है जिस वेबसाइट पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपने सभी परीक्षाओं का रिजल्ट पब्लिश करती है.
झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट यहां करें चेक
आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जल्द ही पूरा हुआ है. झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई में जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने JAC 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट केवल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर ही चेक करें. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करते समय इस चीज का ध्यान जरूर रखें कि यह वेबसाइट ऑफिशियल या अथराईज्ड़ है या नहीं.
www.jacresults.in के खिलाफ एक्शन लेने के लिए झारखंड बोर्ड ने लिखा लेटर
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी शिकायत साइबर सेल के एसपी व भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन चलने वाली नेशनल साइबर कॉर्डिनेशन सेंटर (NCCC) से की थी. बोर्ड ने लिखित सूचना देते हुए इस फर्जी वेबसाइट को बंद कराने और संबंधित संस्था व व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की थी. जैक के आइटी सेल की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि www.jacresults.in के नाम से चल रही यह फर्जी वेबसाइट उत्तर प्रदेश से चल रही है.
झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट के निर्देश के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)