Jharkhand Board Exams 2021 Postponed: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. आगामी 1 जून को राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. झारखंड में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021 से आयोजित होनी थीं. इससे पहले काउंसिल ने राज्य में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को टालने का फैसला किया था.
अब तक देश के तमाम केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला ले चुके हैं. बीते बुधवार को सीबीएसई ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने और 12वीं की परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया था. जिसके बाद तमाम राज्यों के बोर्ड ने इस तरह के फैसले लिए हैं. कई भर्ती परीक्षाओं को भी कोरोना के खतरे के बीच टालने का फैसला किया गया है. कोरोना की वजह से छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है.
हाल ही में केंद्र सरकार ने नीट पीजी का एग्जाम पोस्टपोन करने का फैसला लिया था. दरअसल, देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2.30 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. अब तक तमाम राज्य कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लागू कर चुके हैं. महाराष्ट्र में 1 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें
DSSSB FO Admit Card 2021: फायर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI