JAC Jharkhand Board 10th Admit Card 2021: झारखंड बोर्ड 10वीं का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे मिलेगा
Jharkhand Board 10 Admit Card 2021: झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स जैक 10वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
![JAC Jharkhand Board 10th Admit Card 2021: झारखंड बोर्ड 10वीं का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे मिलेगा Jharkhand Board JAC 10 class Admit Card 2021-Jharkhand Board released JAC 10th Admit Card download by jac.nic.in JAC Jharkhand Board 10th Admit Card 2021: झारखंड बोर्ड 10वीं का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे मिलेगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02173408/ADMIT-CARD_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Board JAC Class 10th Admit Card 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC -जैक) ने झारखंड बोर्ड 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जैक 10वीं परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए गए हैं. स्टूडेंट्स इन एडमिट कार्ड को अपने स्कूल में जाकर अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट्स यह भी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड लेते समय यह सुनिश्चित कर लें कि इनके एडमिट कार्ड पर संस्था के प्रधान की साइन और मुहर अंकित है.
झारखण्ड बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए विस्तृत टाईम टेबल पहले ही जारी कर चुका है. इस बार झारखंड बोर्ड 10वीं के एग्जाम 4 मई से 21 मई 2021 के बीच आयोजित किए जाएंगे. परीक्षाएं सुबह 9.45 बजे से दोपहर बाद 1.00 बजे तक होंगी. वहीँ कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2.00 बजे शाम से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 अप्रैल से शुरू होगी और 27 अप्रैल 2021 तक चलेगी.
स्टूडेंट्स को ध्यान रखना होगा कि एडमिट कार्ड पर बताये गए विवरणों को पढ़ें और उसका परीक्षा के दौरान पालन करें. परीक्षार्थियों को परीक्षा की तारीखों, समय, परीक्षा केंद्र, परीक्षा केंद्र का पता, कोविड-19 दिशा निर्देश आदि का ध्यान रखना होगा तथा उसका पालन करना होगा.
स्टूडेंट्स द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को 30 अप्रैल 2021 तक संबंधित संस्था द्वारा डीओई कार्यालय में जमा करना होगा.
विदित है कि बोर्ड ने 2021 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करने के लिए, संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यों को 3 अप्रैल तक जिला परीक्षा केंद्र से परीक्षा से संबंधित सामग्री एकत्र करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)