Jharkhand CET 2024: आज से करें आवेदन, अप्रैल महीने की इस तारीख को होगा एग्जाम
Jharkhand CET 2024 Registration: झारखंड कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा. जानिए किस डेट तक फॉर्म भरा जा सकता है और परीक्षा कब आयोजित होगी.
Jharkhand CET 2024 Registration Begins Today: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड, रांची आज यानी 1 मार्च 2024 दिन शुक्रवार से सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू करेगा. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको जेसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - jceceb.jharkhand.gov.in. यहां से परीक्षा के डिटेल और अपडेट भी पता किए जा सकते हैं और आवेदन भी किया जा सकता है.
नोट करें जरूरी तारीखें
इस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 1 अप्रैल 2024. इस तारीख तक का इंतजार न करें और पहले ही बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. झारखंड कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 का आयोजन 28 अप्रैल के दिन किया जाएगा.
इन कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का झारखंड का निवासी होना जरूरी है. इस परीक्षा के माध्यम से डिग्री लेवल प्रोफेशनल कोर्स के अलावा जिन कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा, उनके नाम हैं – बीवीएससी एंड एएच, बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, बीएससी ऑनर्स फॉरेस्ट्री, बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी, बैचरल ऑफ फिशरीज साइंस, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बीएससी ऑनर्स हॉर्टिकल्चर. इस परीक्षा के नतीजों के हिसाब से ही कैंडिडेट्स को इन कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा.
कितना लगेगा शुल्क
आवेदन करने के लिए पीसीएम और पीसीबी दोनों ग्रुप के जनरल कैंडिडेट्स को 900 रुपये शुल्क देना होगा. इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन, बीसी – I, बीसी – II के लिए पीसीएमबी ग्रुप के लिए शुल्क 1000 रुपये है. एससी, एसटी और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए पीसीएम/पीसीबी ग्रुप के लिए फीस 450 रुपये है. पीसीएमबी ग्रुप के लिए 500 रुपये है. पीएच कैटेगरी को फीस नहीं देनी है.
वेबसाइट से करें पता
इस बारे में कोई भी डिटेल जानने के लिए आप ऊपर बतायी वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अंडर जाएं फिर डाउनलोड कॉलम पर जाएं और वहां परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी डिटेल चेक कर लें.
यह भी पढ़ें: PSPCL के जेई पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI