(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
झारखंड हाईकोर्ट 2020 परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ घोषित
झारखंड हाईकोर्ट की असिस्टेंट लाइब्रेरियन, ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर आदि पदों के लिये हुई परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया गया है. चयनित उम्मीदवारों को अब आगे की परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा
झारखंडः Jharkhand High Court Result 2020 Declared: झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक लाइब्रेरियन, अनुवादक, जूनियर अनुवादक, कैशियर आदि विभिन्न पदों पर हुई परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया है. वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने झारखंड हाईकोर्ट की इन पदों की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.jhc2.digiregister.online.इन पदों के लिये 10/11 अगस्त 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसके परिणाम अब घोषित हुये हैं. इन चुने हुये कैंडिडेट्स को अब पर्सनेलिटी टेस्ट अथवा वीवा वॉइस के लिये बुलाया जायेगा. आगे की यह परीक्षा 29 मार्च 2020 को झारखंड हाईकोर्ट, रांची में संपन्न होगी.
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड –
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jhc2.digiregister.online/admitcard पर जायें. वहां होमपेज पर पर्सनेलिटी टेस्ट/वीवा वॉइस के लिये चुने गये कैंडिडेट्स की सूची नाम का लिंक होगा, उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नयी विंडो खुल जायेगी, जिस पर आप वांछित परिणाम की पीडीएफ देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के बाद अगर चाहें तो उसका एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
यहां यह बताना भी आवश्यक है कि पर्सनेलिटी टेस्ट/वीवा वॉइस में सम्मलित होने के लिये आवेदकों को जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर कॉल लेटर उपलब्ध होंगे. उन्हें वहां से डाउनलोड किया जा सकता है. ये कॉल लेटर रिक्रूटमेंट सेक्शन के अंडर उपलब्ध होंगे. झारखंड हाईकोर्ट की सहायक लाइब्रेरियन, अनुवादक, जूनियर अनुवादक, कैशियर आदि वैकेंसी के विषय में ताजा जानकारी के लिये समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें. यहां सभी ताजा अपडेट्स के विषय में सूचना प्रेषित की जाती रहेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI