Jharkhand JAC Class 9th 11th Exams 2021: कोरोना की दूसरी लहर के बीच झारखंड के कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को एकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड में करीब 8 लाख छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही पास कर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. झारखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने गुरुवार 27 मई को घोषणा की कि कक्षा 9वीं और 11 वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और सभी छात्रों को झारखंड राज्य में बिना परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया गया है.


निदेशक हर्ष मंगला द्वारा जारी नोटिस के अनुसार कक्षा 9वीं और 11वीं के शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गए थे. हालांकि, छात्रों को 2021-22 के लिए अगले शैक्षणिक सत्र में पदोन्नत करने के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती है. पिछले 2 महीनों से मौजूद स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.


शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने कहा कि कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को प्रमोट करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि यदि उन्हें अगली कक्षा के लिए सही समय पर पदोन्नत नहीं किया गया तो उनके भविष्य के पाठ्यक्रम और स्टडी को नुकसान हो सकता है. वर्तमान स्थिति में परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं दिख रहा है. साथ ही स्कूलों को कम से कम दो महीने तक नहीं खोला जा सकता है. किसी भी शैक्षणिक नुकसान से बचने के लिए अगली कक्षा में प्रमोट करना महत्वपूर्ण है.


9वीं में लगभग 4.5 लाख छात्र हैं और कक्षा 11वीं में 3.5 लाख छात्र हैं. झारखंड माध्यमिक निदेशक ने यह भी उल्लेख किया कि यह आदेश केवल इसी वर्ष के लिए मान्य है. मौजूदा स्थिति में छात्रों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन सबसे अच्छा मॉडल माना जा रहा है.


इससे पहले, झारखंड राज्य में कक्षा 8 तक के छात्रों को कोविड -19 की दूसरी लहर के कारण बिना परीक्षा के पहले ही प्रमोट कर दिया गया था. कोविड-19 के मद्देनजर राज्य में सभी स्कूल बंद हैं और उनके लिए कक्षाएं ऑनलाइन शिफ्ट की जा रही हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कोविड की स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी हैं. परीक्षाओं के आयोजन की नई तारीखों की घोषणा जून में होने की संभावना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI